कभी कभी ऐसा होता है की आपके घर में अचानक से कोई मेहमान आ जाते है और उस वक़्त आपके घर में उन्हें पिलाने के लिए कोई ड्रिंक नहीं होती है, ऐसे में समझ में नहीं आता है की मेहमानो को क्या पिलाया जाये, इसलिए अगर आप भी इस दुविधा से बचना चाहती है तो आज हम आपके लिए ऑरेंज मॉकटेल की रेसिपी लेकर आये है, इसे बनाना बहुत ही आसान होता है, और इसे बनने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता है, इस ड्रिंक को पीकर आपके मेहमान खुश हो जायेगे,
सामग्रीः-
आईस – जरूरत अनुसार,ऑरेंज जूस – 110 मिलीलीटर,काला नमक – 1/4 छोटा चम्मच,लेमन जूस – 1 छोटा चम्मच,शुगर सिरप – 2 बड़े चम्मच,स्पार्कलिंग वाटर – 50 मिलीलीटर
विधिः-
1- ऑरेंज मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले बर्फ के कुछ टुकड़ो को लेकर एक कांच के गिलास में डालें.
2- अब इस गिलास में 110 मिलीलीटर ऑरेंज जूस डाले, ऑरेंज जूस डालने के बाद इसमें 1/4 छोटा चम्मच काला नमक, 1 छोटा चम्मच लेमन जूस, 2 बड़े चम्मच चीनी और 50 मिलीलीटर पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे.
3- अब इस मिश्रण को ऑरेंज स्लाइस के साथ गार्निश करें.
4- लीजिये आपका ऑरेंज मॉकटेल रेडी है, इसे मेहमानो को सर्व करें.