बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल ही में अपने शो ‘नो फिल्टर विद नेहा’ को प्रमोट करने चंडीगढ़ पहुंची थी जहां वो एक हादसे का शिकार हो गईं। नेहा अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट जा रही थीं जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ।
जब गाड़ी रोक के ड्राइवर से सरेआम सड़क पर लड़ पड़े सुशांत, फिर…
इस हादसे में नेहा और उनकी टीम को कोई चोट नहीं आई है लेकिन वो सदमे में हैं। उन्हें कंधे में भी तेज दर्द है। नेहा को जिस बात ने सबसे ज्यादा दर्द दिया वो था वहां मौजूद लोगों का मदद न करना। एक्सीडेंट हो जाने के बाद लोग उनसे सेल्फी खिंचवाने और ऑटोग्राफ की डिमांड कर रहे थे। नेहा को इस बात से काफी दुख पहुंचा।
दर्दनाक: बीआरडी मेें आक्सीजन सप्लाई बंद 30 मरीजों की मौत, प्रशासन व शासन मौन
नेहा धूपिया का शो ‘नो फिल्टर विद नेहा’ एक पॉडकास्ट है। वो फिलहाल इसका दूसरा सीजन होस्ट कर रही हैं जिसके लिए रणवीर सिंह, वरुण धवन, सायना मिर्जा और इम्तियाज अली इंटरव्यू दे चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features