![अभी-अभी: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का हुआ आगाज, एक को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी टिकट](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/11/iitf-2017_1510655549.jpeg)
बिजनेस डेज की टिकटें इन मेट्रो स्टेशनों पर होगी उपलब्ध
रेड लाइन-दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, रोहिणी पश्चिम और रिठाला।
येलो लाइन-समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर।
ब्लू लाइन-(द्वारका-वैशाली/नोएडा)-नोएडा सिटी सेंटर, बोटनिकल गार्डन, इंद्रप्रस्थ, बाराखंबा, मंडी हाउस, आरके आश्रम, करोल बाग, कीर्ति नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड़, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर और आनंद विहार।
ग्रीन लाइन-मुंडका और पीरागढ़ी
वायलेट लाइन-(कश्मीरी गेट से एस्कोर्ट मुजेसर)-आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, जनपथ, लाजपत नगर, गोविंद पुरी, बदरपुर, एस्कोर्ट मुजेसर
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन-नई दिल्ली और धौलाकुआं।