लो कॉस्ट कैरियर इंडिगो ने 488 फ्लाइट कैंसिल करने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। ए320 नियो विमानों को विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा खड़ा करने का आदेश देने के बाद इंडिगो और गो एयर ने अपनी कई उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया था। 
 
टिकट नहीं होगा कैंसिल
इंडिगो ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद भी कंपनी ने यात्रियों द्वारा पहले से बुक किए गए टिकट को कैंसिल नहीं किया है। ऐसे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा, जिसके चलते वो अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
इसके लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। इंडिगो ने कहा है कि फ्लाइट कैंसिल करने के बाद भी अभी 98 फीसदी फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं, जिसकी वजह से किसी तरह कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features