इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने घोषणा की है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा उनके साथ जुड़ गए हैं। 
नए साल पर टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने दी बड़ी खुशखबरी….
दोनों को ही मेंटर के रूप में जोड़ा गया है। कर्स्टन आरसीबी के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे जबकि नेहरा गेंदबाजी कोच होंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी आरसीबी के हेड कोच बने रहेंगे।
38 वर्षीय आशीष नेहरा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने करीब 20 साल तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं दी। नेहरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला था। वहीं गैरी कर्स्टन उस टीम इंडिया के कोच रहे, जिसने 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features