दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिभा पर एक दिग्गज ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के बारे में वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज कमाल करेगा।
PAK टीम का ऐसा उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा ‘अंडर-19’ का मतलब
माइकल होल्डिंग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि नई गेंद से जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में गेंदबाजी कर सकता है। वह नई गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बाहर नहीं ले जा पाता। यही वजह है कि वह मेरी पहली पसंद नहीं हैं। मेरी नजर में भुवनेश्वर कुमार श्रेष्ठ हैं। इसके साथ ही मैं इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते देखना पसंद करूंगा।’
होल्डिंग ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड की पिच का बर्तावदक्षिण अफ्रीका से बिलकुल भिन्न होगा। मैं बुमराह को नहीं खिलाना चाहूंगा क्योंकि वह गेंद को पटकता है। इंग्लैंड की पिच पर गेंद काफी स्विंग होती है और इसके लिए आपको आगे की लाइन पर गेंदें फेंकना होती हैं।’ बता दें कि अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में बुमराह ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और 3 टेस्ट मैचों में कुल 14 विकेट झटके। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी हासिल किया।
बकौल होल्डिंग, ‘बुमराह पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह गेंद को पिच पर पटकते हैं और उनकी रफ्तार भी अच्छी है। यही वजह रही कि सेंचुरियन और वांडरर्स की पिच पर बुमराह को विकेट मिले।’
वहीं होल्डिंग ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन की तारीफ भी की। होल्डिंग ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। मैं उनमें कोई कमी नहीं निकाल सकता। बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया सीरीज में नाकाम रही। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पिच उनके मुफीद भी थी।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features