कप्तान विराट ने टीम के बाकी अन्य खिलाड़यिों और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली। तिरुवनंतपुरम के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में केरल पुलिस द्वारा केरल क्रिकेट संघ के साथ मिलकर शुरु किए गए ‘क्रिकेट को हां, ड्रग्स को ना’कार्यक्रम में कप्तान विराट और मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न जिलों से आए हजारों स्कूली बच्चों ने भी ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली।
इस मामले में केरला एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि क्रिकेट देश का पसंदीदा खेल है और क्रिकेटरों ने युवाओं पर बड़े पैमाने पर प्रभाव डाला है। इसलिए पुलिस बल ने इस मैसेज को घर-घर तक पहुंचाने का फैसला किया है।