‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या की मां का निधन 23 फरवरी को हो गया. कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थी कि जया के पास अपनी मां के इलाज के लिए पैसे नहीं है.
उनकी मां की उम्र 79 साल थी और उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम थी. पिछले साल नवंबर से ही उनकी मां बीमार थीं. उस समय जया ने TellyChakkar.com से बात करते हुए कहा था-  मेरी मां 26 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं. मैं बहुत मुसीबत में हूं क्योंकि मेरे सारे पैसे खत्म हो गए. मेरे घर में रेनोवेशन चल रहा है इसलिए मैं अभी अपने राखी भाई के घर रह रही हूं. मेरे पास कोई नहीं है जिस पर मैं निर्भर रह सूकूं या जिसके कंधे पर सिर रख कर मैं रो सकूं. मैं मजबूत महिला हूं और मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. मैं बहुत मुसीबत में हूं और मुझे काम चाहिए. 
जया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘थपकी प्यार की’ जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features