उन्नाव के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की गिरफ्तारी से खफा सपाइयों ने गुरुवार को शास्त्री चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और रास्ते पर बैठ गए, जिसकी वजह से थोड़े देर तक सड़क भी जाम रही। पुतला छीनने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों में तीखी नोंकझोंक भी हुई।  BJP से बड़ रही नजदीकियों की बात को झूठा साबित करेंगे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष…
BJP से बड़ रही नजदीकियों की बात को झूठा साबित करेंगे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष…
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि औरेया जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा उम्मीदवार को पर्चा भरने से रोकने तथा कई पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक है। प्रदेश सरकार हिटलर की नीति पर चल रही है और लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कर रही है। कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के चौरीचौरा, पिपराइच, बड़हलगंज, सहजनवां, बांसगांव समेत कई और स्थानों सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया।
शास्त्री चौक पर पुतला फूंकने वालों में महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, जवाहर मौर्या, सिंहासन यादव, विजय बहादुर यादव, अवधेश यादव, अमरेंद्र निषाद, साधू यादव, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राजकुमारी देवी, अभिमन्यु यादव, पंकज शाही, मिर्जा कादिर बेग, अशोक यादव कीर्तिनिधि पाण्डेय, राघवेंद्र तिवारी राजू, भोला गुप्ता, मैना भाई, शहाब अंसारी, दयाशंकर निषाद, जयप्रकाश यादव, बिंदा देवी, उर्मिला देवी, नमिता सिंह, सुशीला भारती समेत कई सपाई मौजूद रहे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					