इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस जौनपुर जिले के सिकरारा गांव के पास सई नदी पर बनी पुल की रेलिंग तोड़कर  25 फिट गहरे खड्डे में जा गिरी।  बस में कुल 40 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है।
अभी: अभी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, वॉक इन इंटरव्यू से होगी 1000 डॉक्टरों की भर्ती

हालांकि प्रशासन की ओर अबतक एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  वहीं कुछ अन्य को हल्की चोटें आईं हैं।  गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
										
									घटना स्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही। नदी में बस गिरने पर सबसे पहले वहां के ग्रामीण पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को निकाला गया।
प्राइवेट बस और तीन एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					