अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लगने से 30 से 35 लोगों के घायल हो गए। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर दो जोरदार ब्लास्ट हुए और आग लग गई। घटना सोमवार सुबह 10.15 बजे की है। आग इतनी भीषण थी कि 7 दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह इस पर काबू पाया।

घायलों में से किसी की भी जान को खतरा नहीं है। घायलों में अधिकतर न्यूबर्ग शहर के रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि वेरल कंपनी पिछले साल व्यावसायिक सुरक्षा उल्लंघन का दोषी रह चुका है। फिलहाल वेरला पर 41 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।