पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान की अकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। भ्रष्टाचार के दो मामलों में शरीफ को 3 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोध कोर्ट ने उनकी बेटी मरियम और दामाद मुहम्मद अफदर को भी भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया था। इन दोनों के ऊपर 2006 में लंदन में एक आलीशान फ्लैट का मालिकाना हक रखने का आरोप था।