दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन के वाटर पंप हाउस पर आतंकियों ने हमला कर ग्रेनेड दागे और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले। हालांकि, किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
सेना के अनुसार आतंकी हमले के जवाब में तैनात सतर्क संतरियों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी भाग निकले। सूत्रों के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर सूमो पर सवार 2-3 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया।
डीआईजी दक्षिणी कश्मीर अमित कुमार ने अमर उजाला को बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुबह इलाके की घेराबंदी की गई थी। शाम को जब घेराबंदी हटाई गई तो इलाके से भाग रहे आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाकर फायरिंग की। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि आतंकियों को खत्म किया जा सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features