शीतलहरी के चलते लखनऊ का न्यूनतम पारा सीजन में पहली बार 3 डिग्री सेल्सयस से नीचे आ गया। शनिवार-रविवार की मध्य रात का पारा 2.6 डिग्री पहुंच गया, जो सीजन में सबसे कम रहा। Breaking News: बेंगलुरु के बार में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे कर्मचारियों की हुई मौत…
Breaking News: बेंगलुरु के बार में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे कर्मचारियों की हुई मौत…
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता की ओर से यूपी के सभी डीएम, राहत आयुक्तों और वरिष्ठ रेल अफसरों को अगले 48 घंटों में बेहद घना कोहना छाने की चेतावनी जारी की गई है।
तारीख–न्यूनतम
7 जनवरी –2.6
6 जनवरी –4
5 जनवरी –3
4 जनवरी — 8.1
बहराइच और शामली प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। प्रदेश का न्यूनतम पारा 2.23 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, फुरसतगंज में 2.4 डिग्री। बस्ती व कानपुर में रात का पारा 3 डिग्री रहा।
77 की मौत पूरे यूपी में रविवार को ठंड से। कड़ाके की सर्दी के चलते तीन दिन में प्रदेश में 253 लोग जान गंवा चुके हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					