हज पर जाने वाले यात्रियों को लेकर यूपी सरकार के एक राज्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हज सब्सिडी छोड़ने के बारे में हज यात्रियों से अपील की.

मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि मैं अमीर मुस्लिम परिवारों से निवेदन करता हूं कि वे अपनी हज सब्सिडी छोड़ दें। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने आगे कहा कि अमीर मुस्लिम परिवारों के द्वारा हज सब्सिडी छोडऩे पर वे सबका साथ, सबका विकास का हिस्सा बनेंगे। मालूम हो कि इससे पहले केंद्र में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता से गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील की थी। इसके बाद एक करोड़ से अधिक लोगों ने गैस सब्सिडी छोड दी थी। केंद्र सरकार की अपील थी कि गैस सब्सिडी छोडऩे के कारण कम दरों में ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को सब्सिडी सिलेंडर पहुंचाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि मोहसिन रजा यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। वे राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर भी रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी भी खेल चुके हैं। हज सब्सिडी को
लेकर सांसद अकरूउद्दीन उवैसी ने भी कुछ दिन पहले यह बात कही थी कि हज पर जाने वालों को किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने सब्सिडी की रकम का उपयोग मुस्लिम युवतियों की शिक्षा पर खर्च करने की सलह
दी थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features