नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश में तीन स्थानीय निकायों के चुनावों की हो रही मतगणना में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मांडव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की मालती गांवर ने जीत हासिल की है।
यहां से बीजेपी के 12 पार्षद भी जीते हैं। वहीं अमरकंटक का नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी की प्रभा पनारिया ने जीता है। यहां से 11 पार्षद भी बीजेपी के जीते हैं। हरदा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के सुरेन्द्र जैन 13000 वोट से जीते हैं। यहां 35 पार्षदों में 30 बीजेपी के, 4 कांग्रेस के और 1 निर्दलीय की जीत हुई है।
बड़ी खुशखबरी: 20 फरवरी से लोगों के खाते में 2-2 लाख भेजेगी मोदी सरकार
नोटबंदी के महाराष्ट्र, गुजरात और चंडीगढ़ के स्थानीय चुनावों में भी बीजेपी का ही परचम लहराया था। चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 26 में से 21 वार्डों पर जीत दर्ज की। 27 नवंबर को गुजरात में भी स्थानीय निकायों के उपचुनाव हुए थे।