यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री चुने जाने की कवायद जारी है। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम तेजी से उभरा है। चर्चा है कि राजनाथ सिंह के नाम पर संघ ने भी मुहर लगा दी है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के सीएम पद की रेस में चार-पांच नाम और भी हैं, लेकिन राजनाथ को सभी का समर्थन मिल सकता है। चर्चा तो यहां तक है कि पार्टी अंदरखाने राजनाथ को सीएम और सुरेश खन्ना को स्पीकर बनाए जाने का मन बना चुकी है।
ट्रंप के अधिकारी ने कहा, अमेरिका महान है जो आप लोगों को आने देता है
सूचनाओं के मुताबिक, 17 मार्च को शपथग्रहण हो सकता है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम बन चुका है। 16 मार्च को लखनऊ में विधायक दल की बैठक है।
- साफ-सुथरी छवि
- पार्टी में सर्वमान्य यानी यूपी में भी कोई विरोध नहीं कर पाएगा
- पहले भी यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
- राजपूत जाति से हैं, जिसने भाजपा को इस बार झोली भरकर वोट दिए हैं
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					