पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी एक पेंटिंग भेंट की. पेंटिंग को देखकर राष्ट्रपति ने कहा कि ये मेरे दिल के करीब रहेगी. उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग निश्चित रूप से राष्ट्रपति भवन की गैलरी में जरूर अपनी जगह बनाएगी.गुजरात: आज विभिन्न रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी, राहुल से भी होगा ‘आमना-सामना’
बता दें कि ये राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और राज्य सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने महामहिम उनका का स्वागत किया.
राष्ट्रपति भवन में लगेगी पेंटिंग
कोविन्द ने नेताजी इनडोर स्टेडियम में रिसेप्शन के दौरान कहा, ‘ मैं ये जानकर बहुत आश्चर्यचकित हूं कि सम्माननीय मुख्यमंत्री ने मुझे जो पेंटिंग प्रस्तुत की यह उनकी खुद की पेंटिंग थी. उन्होंने कहा मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह निश्चित तौर पर राष्ट्रपति भवन में लगेगी. साथ ही यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. इस रिसेप्शन में उद्योग, शिक्षाविदों, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्व मौजूद थे.’
राष्ट्रपति कोविंद ने टीएमसी की प्रशंसा
राष्ट्रपति कोविंद ने फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप (फुटबॉल) के मैचों का पिछले महीने शहर में सफलतापूर्वक मेजबानी करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ( TMC) सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कोलकाता ने कई मैचों की मेजबानी की, जिसमें फाइनल भी शामिल है. कुछ ही लोगों ने स्टेडियम में मैचों को देखे होंगे. आपने अच्छी मेजबानी की और हम सभी को गर्व है, बहुत बधाई. उन्होंने कहा वर्ल्ड कप की सफलता आपको अन्य दिशाओं में कोशिश के लिए प्रेरित करे.