भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए ये नियम बदल दिया है। अब अपका यह काम नए तरीके से होगा।![अभी-अभी: रेलवे यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, बढ़ने वाली है आपकी परेशानी...](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/12/149995-ailiaw700.jpg)
![अभी-अभी: रेलवे यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, बढ़ने वाली है आपकी परेशानी...](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/12/149995-ailiaw700.jpg)
संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने जताई नाराजगी, कहा- कई सांसद नहीं देते मेरे गुड मॉर्निंग का जवाब
रेलवे ने पार्सल बुकिंग पर वाया की सुविधा बंद कर दी है। यानी जहां तक ट्रेन जाएगी वहीं तक सामान भेजा जा सकेगा। अब यात्री पार्सल बुकिंग से ट्रेन बदलकर सामान को एक से दूसरे स्थान तक नहीं भेज पाएंगे। यदि टिकट बुकिंग से सामान भेजना है तो उसमें भी एक बार ही ट्रेन शिफ्ट करने का मौका मिलेगा।
देहरादून से कुछ ही क्षेत्रों के लिए सीधी ट्रेनें चलती हैं ऐसे में ट्रेन बदलकर सामान न जाने के कारण उत्तराखंड के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मसलन, देहरादून से बैंगलोर के लिए सामान भेजना है तो टिकट बुकिंग से जाएगा।
टिकट के माध्यम से यह सुविधा रहेगी कि दिल्ली स्टेशन पर सामान को बैंगलोर जाने वाली ट्रेन में शिफ्ट कर भेजा जाएगा। पार्सल बुकिंग में इस तरह की सुविधा को खत्म कर दिया गया। लेकिन, टिकट से सामान भेजने में खर्चा ज्यादा होगा। क्योंकि पार्सल बुकिंग की तुलना में सामान टिकट का किराया 1.5 प्रतिशत ज्यादा है।
दून स्टेशन के चीफ मार्केटिंग इंस्पेक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि पार्सल बुकिंग पर वाया की सुविधा बंद कर दी गई है। सामान को एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन में शिफ्ट करने की समस्या और क्लेम ज्यादा होने के कारण रेलवे ने इस सुविधा को बंद किया है। सीधी ट्रेनों से ही पार्सल बुकिंग का सामान भेजने की सुविधा है।
देहरादून स्टेशन से पार्सल बुकिंग से रेलवे को हर माह औसतन 30 लाख की इनकम होती है। एक दिन में करीब 60 से 70 हजार रुपये का पार्सल बुक होता है। एक स्थान से दूसरे स्थान को सामान भेजने के लिए रेलवे दो तरह से बुकिंग करता है। एक पार्सल बुकिंग होती है, जिसमें बिना यात्री के सामान गंतव्य स्थान तक पहुंचता है। टिकट बुकिंग में यात्री भी सामान के साथ होता है।