शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एक व्यक्ति ने केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगा ली। आग बढ़ी तो वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। मगर मौके पर मौजूद जीआरपी और लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे।
CM योगी का तंज, कहा- मायावती अपने मेयरों से इस्तीफा दिलाएं, बैलेट पेपर से करा देंगे चुनाव
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि शनिवार शाम साढ़े छह बजे सूचना मिली कि शकूपुर रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वह सौ फीसदी झुलस चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के पास से एक कृपाण मिला है। आशंका है कि मृतक सरदार था। पुलिस को मौके से एक बोतल और माचिस मिली है। बोतल से केरोसिन तेल की बदबू आ रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रानीबाग थाना पुलिस दिल्ली के तमाम थानों में इस संबंध में जानकारी देकर मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features