
रविवार देर रात हुए इस हादसे के बाद 10 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है और एक की मौत हो गई है। लंदन पुलिस मौजूदा स्थिति में इस मामले को बड़ी घटना मान रही है। हालांकि, उन्होंने इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस को रविवार देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर सेवन सिस्टर्स रोड पर मस्जिद के पास लोगों पर एक गाड़ी के चढ़ने की खबर मिली।
द गार्जिन अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि वो पल बेहद खौफनाक था। जब वैन लोगों को कुचल रही थी, उस वक्त भागो-भागो चीखा जा रहा था। उसने कहा कि वो काफी डर गया था क्योंकि उसके पास कई लोग बुरी तरह जख्मी पढ़े थे।
एक चश्मदीद ने बताया कि वो कैफे में बैठा हुआ था और उसका कजिन बाहर घायल हो गया, वो अब हॉस्पिटल में है। एक महिला ने बीबीसी को बताया कि उसने खिड़की से बाहर देखा कि लोग इधर-उधर जमीन पर पढ़े हुए थे और लगातार दर्द से चीख रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features