यूपी बोर्ड ने मंगलवार को हुई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा 14 जिलों में निरस्त कर दी है। बोर्ड ने महाराजगंज में परीक्षा के एक दिन पहले विज्ञान का प्रश्नपत्र आउट होने के कारण यह निर्णय लिया है। देर रात इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह परीक्षा 10 मार्च को पहली पारी में होगी।  
 
यूपी बोर्ड ने महाराजगंज समेत लखनऊ, कौशांबी, फिरोजाबाद, हाथरस, हापुड़, बिजनौर, बरेली, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, अमेठी, मऊ, जौनपुर एवं सोनभद्र में दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
महाराजगंज में 19 फरवरी की रात प्रश्नपत्र आउट होने के बाद वहां के जिलाधिकारी ने परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की थी। इसके बाद बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मामले से शासन को अवगत कराया। फिर परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					