के मारे जाने के बाद अभी आतंकी संगठन उबर भी नहीं पाए थे कि एक साथ उनके 13 आतंकी ढेर कर दिए गए।
डीजीपी डा. एसपी वैद ने भी कहा है कि हाल के दिनों में घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे इन दोनों संगठनों को तगड़ा झटका लगा है।
दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन काफी सक्रिय रहा है। लश्कर ने अब इस संगठन से हाथ मिला लिया है।
दोनों संगठन मिलकर अब आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के इनपुट भी मिले थे और कई घटनाओं में दोनों ही संगठनों के आतंकियों को साथ-साथ ढेर भी किया गया था। सूत्रों के अनुसार आपरेशन आल आउट के दौरान भी बशीर लश्करी समेत लश्कर के कई टाप कमांडर को मार गिराया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features