पटना के एक रत्न और आभूषण व्यापारी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव के खिलाफ सृजन घोटाले में अनर्गल आरोप लगाने को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।  #बड़ी खबर: विपश्यना से पूछताछ के बाद नाखुश हुई SIT, डेरे के 90 अकाउंट किए सील….
#बड़ी खबर: विपश्यना से पूछताछ के बाद नाखुश हुई SIT, डेरे के 90 अकाउंट किए सील….
इस मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी। उक्त मुकदमा अभूषण व्यापारी रवि जालान ने अपने वकील राधेश्याम सिंह के जरिए आईपीसी की धारा- 500 (मानहानि), 501 (जानबूझ कर अपमान करना) और 505 (जानबूझ कर अफवाह फैलाने की कोशिश) के तहत दर्ज कराया है।
जालान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों राजद की भागलपुर रैली और एक संवाददाता सम्मेलन में उनका नाम सृजन घोटाले से जोड़ते हुए उन्हें अपमानित किया था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					