पाकिस्तान के लाहौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के सुरक्षा सूत्रों का दावा है कि विस्फोट आत्मघाती विस्फोट था। जिसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई वहीं कई गंभीर रुप से घायल हो गए।

बता दें कि इससे पहले भी 23 फरवरी को लाहौर में शॉपिंग सेंटर में एक विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक, बुधवार को एक रहस्यमय विस्फोट की जानकारी दी गई।  
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ वहां एक गैस सिलेंडर की वैन खड़ी थी। इस आत्मघाती ब्लास्ट में गैस सिलेंडर वैन में आग लग गई। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया है और जांच की जा रही है। 
घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) और जनरल अस्पताल भेज दिया गया है। इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर तरह की सुविधाएं दी जाएं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					