एआई़एडीएमके की जनरल सेक्रेटरी वीके शशिकला के पति एम नटराजन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को नटराजन के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। बता दें कि नटराजन की उम्र 74 साल है। हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्लेंनेगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अभी-अभी: इस मशहूर एक्ट्रेस का हार्ट अटैक से हुआ निधन, चारो तरफ मचा हड़कंप….
अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि, नटराजन लिवर की पुरानी बीमारी से ग्रसित है, उनका पिछले कई महीनों से इलाज चल रहा है। अस्पताल ने बताया कि उन्हें लिवर इंटेंसिव केयर यूनिट में एडमिट किया गया है। जहां उन्हें डायलिसिस व अन्य थेरेपी दी जा रही है।
बता दें कि नटराजन का नाम तमिलनाडु ऑर्गन शेयरिंग में लिवर डोनर की वेटिंग लिस्ट में मौजूद है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनका इलाज विशेषज्ञों की देखरेख में चल रहा है। गौरतबल है कि बीती 5 फरवरी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में लाया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features