जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 182 बटालियन कैंप पर हमला किया। यह कैंप श्रीनगर एयरपोर्ट के पास है। हमले में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। वहीं एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। माना जा रहा है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। इस हमले को आत्मघाती हमला बताया गया है। अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
बड़ी खबर: पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह फंसे रेप केस में, कोर्ट ने कस्टडी में लेने से किया इंकार
आईजीपी मुनीर खान ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है। दो और आतंकियों को देखा गया है और फिलहाल उनको खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। सभी फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है क्योंकि एयरपोर्ट भी फिलहाल बंद रहेगा। एयरपोर्ट सेवा 9 बजे तक शुरू हो सकती हैं। इस रास्ते में किसी भी गाड़ी, पैसेंजर और एयरपोर्ट के कर्मचारियों के जाने पर रोक लगा दी गई है। यह हमला सुबह 4.15 पर हुआ था।
इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के रामपुर में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए थे।
इसके साथ ही कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में भी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली। सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल आरके पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेना ने दो बड़ी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
अगस्त 2017 में जैश-ए-मोहम्मद ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) में भी ऐसा ही फिदायीन हमला किया था। हमले में सुरक्षा बलों के 8 से ज्यादा जवान शहीद और कई घायल हो गए थे। तीन आतंकी भी मारे गए थे। इस वर्ष की यह पहली बड़ी घटना थी जिसमें सुरक्षा बलों को इतना व्यापक नुकसान उठाना पड़ा। जैश ने ऐसा ही हमला में उरी में भी किया था, उस हमले में भी 4 फिदायीन मारे गए थे।
बता दें कि इसके पहले श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली गो एयर फ्लाइट रद हो गई थी, इसके साथ ही सुबह 7:55 मिनट पर दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान रद्द कर दी गई थी। सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया की श्रीनगर-लेह उड़ान भी इसी तरह रद्द हुई।