नई दिल्ली: मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशों को कौन नहीं जानता है। इस कमेटी के अध्यक्ष रहे दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजिंदर सच्चर का 94 साल की आयु में निधन हो गया है।

दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जस्टिस सच्चर एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे। यूपीए सरकार ने मुस्लिमों की शैक्षिक, समाजिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी के लिए कमेटी बनाई थी।
इस कमिटी के अध्यक्ष जस्टिस राजिंदर सच्चर थे। बताय जाता है कि दोपहर 12 बजे के करीब उनका निधन हुआ। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। वह 6 अगस्त 1985 से 22 दिसंबर 1985 तक चीफ जस्टिस रह चुके थे।
जस्टिस सच्चर ने 1952 में वकालत शुरू की थी। 1970 में दो साल के लिए उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट का अडिशनल जज बनाया गया। इसके बाद वह दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने। दिल्ली हाई कोर्ट के अलावा वह कई राज्यों के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रह चुके थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features