अभी-अभी: सलमान खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर…
December 21, 2017
एक्टर सलमान खान के लिए बुरी खबर आ रही है। बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ के खिलाफ दिल्ली के गांधी नगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। ये FIR एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने करवाई। सलमान पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भावनाओं को ठोस पहुंचाने का आरोप है।
कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया गया है कि एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि हाल में सलमान खान ने एक निजी चैनल पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर एक विशेष समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। सलमान खान देश के बड़े सेलिब्रिटी हैं। लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सलमान खान किसी कानूनी पचड़े में पड़े हो। इसके पहले हिट एंड रन केस और चिकारा शिकार मामले में उन्होंने सालों कोर्ट के चक्कर लगाए हैं।