सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके फिल्मों को मिलने वाले रिस्पॉन्स से ही पता चल जाता है. लड़के जितने भाईजान के दीवाने हैं, उतनी ही लड़कियां भी उन्हें पसंद करती हैं. हालांकि कभी-कभी फैन्स अपनी हद पार कर देते हैं और ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब एक महिला सलमान को अपना पति बताते हुए उनके घर में घुस गई.Deccan Chronicle ने सूत्र के हवाले से लिखा है- इस हफ्ते की शुरुआत में एक महिला सलमान के अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए उनके घर पहुंच गई और उनका दरवाजा पीटने लगी.
इसके बाद लोग अलर्ट हो गए. दिलचस्प बात यह है कि किसी ने भी 100 नंबर पर पुलिस को कॉल ना करते हुए फायर ब्रिगेड को कॉल कर दिया. वेबसाइट को सूत्र ने बताया- फायर ब्रिगेड उसे बाहर ले जाने में सफल रही. वो चिल्ला रही थी कि सलमान खान मेरे पति हैं. वो बहुत आक्रामक थी.
बांद्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
कुछ हफ्ते पहले कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों ने एक और अज्ञात शख्स को देखा था. लोगों ने कम्पाउंड के टॉयलेट में शख्स को देखा था. वो सिक्योरिटी को धोखा देकर अंदर आने में सफल रहा था.