हैदराबाद। कर्नाटक में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। ये हादसा तब हुआ जब औरंगाबाद से हैदराबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे कलगपुर और भल्की स्टेशनों के पास पटरी से उतर गए । न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
हैदराबाद जा रही पैसेंजर ट्रेनपटरी से उतरी, राहत कार्य जारी
एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें रेल का इंजन और डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए गए हैं। हैदराबाद के लिए 04023200865, पारली के लिए 02446223540, विक्राबाद के लिए 08416252013 और बिदार के लिए 08482226329 पर फोन पर जानकारी ली जा सकती है।
आपको बता दें कि इन दिनों कई रेल हादसे हुए हैं। कुछ दिन पहले राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इस हादसे में ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई थी। वहीं इससे पहले यूपी के महोबा में रेल हादसा हुआ था जिसमें महा कौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।