नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में तो मनोज सिंहा सीएम बनते दिख रहे हैं लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।

जी हां BJP ने फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है। अमित शाह ने उन्हें फोन कर दिल्ली आने को कहा है। BJP सूत्रों की मानें तो योगी की लोकप्रियता देख उन्हें CM बनाया जा सकता है।
वहीं बीजेपी नेता ओम माथुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम को लेकर अभी भी स्थितियां स्पष्ट नहीं है। हालांकि पहले खबरें आ रही थी कि मनोज सिन्हा को राज्य का सीएम बनाया जा सकता है।
वहीं आज शाम पांच बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में सीएम का ऐलान किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में करीब तीन दर्जन मंत्रियों के साथ सीएम का शपथग्रहण होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features