पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। देर रात तक पुलिस परिवारीजनों से बातचीत कर रही थी लेकिन ऋतिका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
पुलिस ने बताया कि डिप्टी एसपी मूलरूप से सीतापुर के खैराबाद के रहने वाले हैं और दो साल से यहां किराये के मकान में रह रहे थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।
रात करीब नौ बजे डिप्टी एसपी ने बड़ी बेटी को गायब देखा तो उसे आवाज दी। कोई रिस्पांस न मिलने पर वह कमरे में गए तो भीतर का नजारा देखकर चीख निकल गई।
बेटी का शव फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में फंदा काटकर उसे नीचे उतारकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डिप्टी एसपी की बेटी के खुदकुशी करने की खबर से हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है। परिवार के लोगों ने किसी तरह की डांट-फटकार से इन्कार किया है।