दो नवजात शिशुओं को मृत बताने के मामले में रविवार को मैक्स अस्पताल के प्राधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले दो डॉक्टरों को बर्खास्त करने का फैसला किया है। मालूम हो कि दोनों शिशु प्रीमच्योर थे जिनको मृत घोषित कर दिया था।आका पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी में इधर आठ गुर्गे दोषी करार….
जब उनके माता-पिता उनका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तब मालूम पड़ा कि दो में से एक शिशु जीवित है। बीते दिन दिल्ली पुलिस ने अस्पताल को नोटिस भेज मामले से संबंधित जवाब मांगा था और अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच में शामिल होने को कहा था।
पुलिस अब आरोपी डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने अस्पताल से उन सभी लोगों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जो घटना के दिन अस्पताल में मौजूद थे। मैक्स हेल्थकेयर प्रधिकारियों ने कहा कि,’हमने जो जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम तैयार की थी वह अपना काम कर रही है। जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी।’