यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं दिखाई देती. इस बारे में आई याचिका में गलत सवालके लिए अंक हटाने या सबको बराबर अंक देने की मांग की गई थी.
CAT 2017: नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से कर सकते है आवेदन…
इस साल 18 जून को हुए UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और UPSC को मामले की सुनवाई में सहयोग करने के लिए कहा था. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वे याचिका की प्रति केंद्र सरकार को दें.
एक लॉ स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि इस साल हुई UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा में कुछ सवाल गलत थे. याचिका में मांग की गई कि या तो उनको हटाया जाए, यान कि उसके अंकों को परिणाम में न जोड़ा जाय या फिर सभी उम्मीदवारों को उन प्रश्नों के बराबर अंक दिए जाएं. कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features