राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू के पास जंगल में भीषण आग लग गई। आग दो दिन पहले लगी है जो अब तक बुझी नहीं। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर उसे बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि कुछ मिनटों में ही कई किलोमीटर तक फैल गई। जिसे अब तक बुझाने में सफलता हासिल नहीं हो पाई। 
बता दें कि प्रशासन आग बुझाने के लिए एक एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है। आग से प्रभावित इलाका राज्य के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के पास है।
रक्षा प्रवक्ता का कहना है कि जोधपुर के फलोदी स्थित हेलीकॉप्टर इकाई भीषण आग को बुझाने के लिए राज्य सरकार का फोन कॉल आने पर हरकत में आ गई। 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					