इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर अभी भी दिख रहा है. इसके चलते सोमवार को सेंसेक्स जहां 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 9 अंक गिरकर 10 हजार के नीचे खुला.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. हालांकि ऑटो और मेटल शेयरों के साथ एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
फिलहाल सेंसेक्स 4.45 अंक की मजबूती के साथ 32,600.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि निफ्टी में गिरावट बनी हुई है. फिलहाल निफ्टी 8.60 अंक गिरकर 9,989.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर शुरू करने के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार कमजोर हुए हैं. घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद यह बंद भी भारी गिरावट के साथ हुआ.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features