भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से शनिवार को आमंत्रित किया है। पार्टी की तरफ से यह आमंत्रण शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद आया है।
मरीजों की मौत पर अब शुरू हुई राजनीति, सीएम ने मांगी रिपोर्ट
वहीं जेडीयू सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसकी घोषणा 19 जुलाई को पटना में में होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कर सकती है। गौरतलब है कि बीते 26 जुलाई को जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महागठबंधन (आरजेडी और कांग्रेस) से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई है।
मोदी को घेरने के लिए सोनिया की बैठक में ये नेता हुए थे शामिल, हुए पार्टी से निलंबित…
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पार्लियामेंट कॉम्पलेक्स में मुलाकात की थी। बिहार में सरकार बनने के बाद यह पहला मौका था जब पीएम मोदी और नीतीश एक दूसरे से मिले।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features