महंगाई का विरोध लोग तरह-तरह से करते हैं। अमृतसर में भी बुधवार को एक अजीब तरीका देखने को मिला। यहां लोगों ने गधों के ऊपर सिलेंडर रखकर खाली बर्तन खड़काकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व बाबा दीप सिंह सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने किया। उन्होंने गधों पर सिलेंडरों रखकर खाली बर्तन खड़काए।

सोसाइटी के नेता अनिल वशिष्ठ ने कहा कि इस समय महंगाई चरम पर पहुंच गई है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार देश के प्रमुख मुद्दे हैं। केंद्र सरकार इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। केंद्र सरकार के नेताओं ने सत्ता में आने से पहले लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। है।
पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए गए हैं। गैस सिलेंडर भी आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। गरीब लोगों के लिए घर का गुजारा दूर की कौड़ी साबित होने लगी है। केंद्र सरकार को तुरंत पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करने चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features