अमेरिका के टेक्सास में हाहाकार… तूफान और बाढ़ की वजह से 43 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार सुबह एक शक्तिशाली तूफान की वजह से आए फ्लैश फ्लड के कारण ग्वाडालूप नदी लगभग 45 मिनट में 26 फीट तक उफना गई। अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से नौ बच्चे सहित 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 27 लोग लापता हैं इनमें समर कैंप की 23 बच्चियां भी शामिल हैं।

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
750 बच्चों का दल नदी किनारे कैंपिंग कर रहा था। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मध्य केर काउंटी में रात भर में 10 इंच (25 सेंटीमीटर) बारिश हुई। बचाव दल लापता बच्चियों की खोज कर रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

कुछ लोगों को पेड़ों से बचाया गया
कुछ लोगों को पेड़ों से बचाया गया। नौकाओं और हेलीकाप्टर से बचाव कार्य जारी है। टेक्सास के केर काउंटी में भीषण बाढ़ के बाद 800 से अधिक लोगों को बचाया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने कहा कि अभियान रात भर जारी रहा और यह दूसरे दिन भी चलेगा।

एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य टेक्सास में आई बाढ़ को भयानक बताया और संघीय सहायता का वादा किया। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिण-मध्य टेक्सास हिल कंट्री के केर काउंटी के कुछ हिस्सों के लिए अचानक फ्लैश फ्लड इमरजेंसी घोषित की थी।

तूफान के कारण हुई बारिश की वजह से काफी पानी भर गया
यह सैन एंटोनियो से लगभग 105 किमी उत्तर-पश्चिम में है। वहां तूफान के कारण हुई बारिश की वजह से काफी पानी भर गया। नेशनल वेदर सर्विस के आस्टिन/सैन एंटोनियो कार्यालय के मौसम विज्ञानी बाब फोगार्टी के अनुसार, पानी काफी तेजी से बह रहा है।

सुबह के समय ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया था। केर काउंटी शेरिफ के कार्यालय के फेसबुक पेज पर लोगों ने प्रियजनों की तस्वीरें पोस्ट कीं और उन्हें खोजने में मदद की गुहार लगाई। नौ बचाव दल, 14 हेलीकाप्टर और 12 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

भारी बारिश की आशंका
नेशनल वेदर सर्विस के जेसन रनयेन ने कहा कि मध्य टेक्सास में धीमी गति से चलने वाले तूफान के कारण और अधिक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है। उन्होंने कहा कि खतरा रात भर और रविवार सुबह तक बना रह सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com