हमें हमेशा गर्व होता है जब कोई हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करता है। इस बार एक लड़की ने रियलिटी शो अरब गॉट टैलेंट पर अपने बॉलीवुड मूव्स से जजेस को इम्प्रेस कर दिया। उसके डांस पर जजेस ही खुश नहीं हुए, बल्कि ऑडियंस भी उसके चुने गए गानों और डांस से मुग्ध हो गए।

इस राजस्थानी लड़की ने कर दीं सारी हदें पार, देखकर आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे
यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह लड़की भारतीय मूल की है या फिर वह बॉलीवुड को बहुत प्यार करती है जो कि उनके डांस में नजर आया। वह इस तरह नाची जैसे कि यह दुनिया उसके लिए स्टेज है।
जब जजेस ने उससे पूछा कि वह क्या परफॉर्म करने वाली है तो उसने मुस्कुराते हुए कहा ‘क्लासिकल हिंदी’। उसने माधुरी दीक्षित के गाने ‘आजा नच ले’ और बॉलीवुड फोक सॉन्ग ‘आयो रे मारो ढोलना’ पर डांस किया।
इम्प्रेस हुए जजेस में से एक ने उसने पूछा कि उसने अरेबिक की बजाए हिंदी सॉन्ग क्यों चुना तो उसने कहा कि हिंदी संगीत बहुत मधुर और भावपूर्ण है और इन गानों पर डांस मूव्स बहुत आसान होते हैं।
टीचर ने कह गुरु दक्षिणा के बदले मुझे खुश कर दो, स्टूडेंट ने भी कर दिया…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features