इस जीत के साथ अधाव ने अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने कहा, “मैं विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी हूं. मैं और पदक जीतना चाहती हूं.”
इसके अलावा महिलाओं की 800 मीटर हेप्टैलथॉन फाइनल में भारत की स्वप्ना बर्मन ने स्वर्ण और पूर्णिमा हेमराम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. जबकि पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में देश के जिंसेन जॉनसन ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
✔@ANI_news
Odisha: India’s Jinson Johnson wins bronze medal in Men’s 800 m in 22nd Asian Athletics Championship in Bhubaneswar.
-
3535 Retweets
-
104104 likes