असम के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने की वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है. 85 वर्षीय गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में एडमिट कराया गया था. संक्रमणमुक्त होने के बाद भी गोगोई अस्पताल में उपचार लेते रहे.
अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया है कि गोगोई पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और फेफड़ों में कुछ समस्या होने के साथ ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. अभिजीत सरमा ने कहा कि, ‘हालांकि, गोगोई की सेहत स्थिर है और हम लगातार उनकी सेहत की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस वक़्त वह ऑक्सीजन पर हैं.’
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि GMCH के अधिकारी शुक्रवार सुबह पूर्व सीएम गोगोई की स्थिति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि, ‘अगर जरुरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली ले जाने को तैयार हैं. मैंने पहले ही उनके बेटे गौरव गोगोई से बात कर ली है.’ GMCH के अधीक्षक ने कहा कि, ‘गोगोई फिलहाल बात करने की स्थिति में हैं, किन्तु काफी थके हुए हैं. हम उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features