आंध्रप्रदेश में YSRCP की आज से दो दिवसीय बैठक शुरू

अमरावती : आंध्र में वाईएसआरसीपी का पूर्ण सत्र आज से शुरू होने वाला है। सत्तारूढ़ युवाजना श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आंध्र प्रदेश में शुक्रवार से शुरू होने वाले अपने दो दिवसीय पूर्ण सत्र की तैयारी कर ली है।

राज्यसभा सांसद और वाईएसआरसीपी नेता वी विजयसाई रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि गठन के बाद से यह पार्टी की तीसरी आम सभा है, लेकिन सत्ता जीतने के बाद से यह पहली बार आयोजित की गई है।
विजयवाड़ा और गुंटूर के बीच आधे रास्ते में स्थित इस आयोजन स्थल को भोजन, आवास और जल स्रोतों सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। पहले दिन (8 जुलाई) को लगभग 1.5 लाख प्रतिनिधियों के पूर्ण सत्र में भाग लेने की उम्मीद है, जबकि लगभग 4.5 प्रतिनिधियों के दूसरे दिन (9 जुलाई) को भाग लेने की उम्मीद है।

इस पूर्ण अधिवेशन में पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी पार्टी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। रेड्डी के अनुसार, नए प्रशासन की संरचना और हमारी प्रस्तावित कार्रवाई पर पूर्ण बैठक में चर्चा की जाएगी, और प्रस्तावों को अपनाया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com