राजकुमार राव की फिल्म पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फिल्मोत्सव में उनकी दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ का प्रीमियर होगा। इंडो-अमेरिकन डायरेक्टर नम्रता सिंह गुजराल की इस फिल्म में वह एक पुलिस अफसर हरभजन सिंह के किरदार में दिखेंगे।

इस फिल्म से ‘रॉकस्टार’ फेम नरगिस फाखरी दो सालों बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। आखिरी बार वह रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैंजो’ में दिखी थीं। फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ में वह एक अमेरिकी पत्रकार के किरदार में दिखेंगी जो बॉलीवुड शादियों को कवर करने भारत आती है।
नम्रता गुजराल ने फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ के कांस प्रीमियर पर कहा,’अमेरिकी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई थी, मुझे उम्मीद है फ्रेंच लोगों को भी यह अच्छी लगेगी। फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ में हॉलीवुड एक्ट्रेस कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और एनेलीस वैन डर पूल ने भी काम किया है। 
फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ 10 साल पहले ही बनने वाली थी। मगर कैंसर डिटेक्ट होने की वजह से निर्देशक नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली। वह इस फिल्म को पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान के साथ बनाने वाली थीं। मगर एक दशक बाद जब उन्होंने फिल्म पर दोबारा काम शुुरू किया तो राजकुमार राव और नरगिस फाखरी को कास्ट किया गया। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features