शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। हाल ही दोनों नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी लव लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें शेयर कीं। इसी में मीरा ने शाहिद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

मीरा ने बताया कि किसी बात से परेशान होकर उन्होंने शाहिद कपूर को घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद शाहिद कुछ समय तक होटल में रहने को मजबूर हो गए थे। यह वो समय था जब शाहिद फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग कर रहे थे।
मीरा ने बताया, ‘फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर सुबह 8 बजे घर आते थे और दोपहर के 2 बजे उठते थे। मैं कोशिश करती थी इस समय घर पर शांति रहे क्योंकि वह रात भर काम करके आते हैं लेकिन मीशा को उस समय खेलना होता था।’
‘शाहिद कभी भी कुछ कहते नहीं थे और मैं अदिरा पर ज्यादा पाबंदी नहीं लगा सकती थी।’ तब मीरा ने फैसला लिया कि शाहिद अब होटल में रहेंगे और वहीं आराम करेंगे। मीरा के कहने के बाद शाहिद घर छोड़ होटल में रहने लगे और तब तक वहीं रहे जब तक शूटिंग पूरी नहीं हो गई।
बता दें कि शाहिद कपूर इन दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी नजर आएंगी। शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 31 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features