नई दिल्ली: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार की देर रात तक चली। इसमें कई राज्यों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों विचार किया गया है। जिसका एलान रविवार को हो सकता है।

बैठक में शामिल होने के लिए वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह सुषमा स्वराज सहित कई नेता भाजपा हेडक्वार्टर पहुंचे थे। इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावतए भाजपा नेता नित्यानंद राय समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए। संभवत इस बैठक में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान वाली सीटों के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में बीस राज्यों की 90 सीटों पर मतदान होना है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति की बैठक में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर फैसला लिया जा सकता है। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, बिजनौर, कैराना, सहारनपुरए मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। इस समय नोएडा का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व पूर्व जनरल वीके सिंह कर रहे हैं। भाजपा इन सीटों पर कुछ उम्मीदवारों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features