आज नए मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला…

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के सिर्फ दो दिन बचे हैं। इसको लेकर देश-विदेश के श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत सात हजार मेहमान सम्मिलित होंगे। लेकिन जो शामिल नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। आईनोक्स भी इसका लाइव प्रसारण करने जा रहा है।

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उत्तर प्रदेश समेत गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में छुट्टी रहेगी। इस दिन शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध रहेगी। इसके अतिरिक्त असम, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा जैसे राज्यों में हाफ डे रहेगा।

आज का कार्यक्रम

आज यानी शनिवार को नए मंदिर में बने गर्भगृह को सरयू नदी के पानी से धोया जाएगा। इसके बाद वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला (Ramlala) को नवनिर्मित राम मंदिर  (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। ‘वास्तु शांति’ और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होंगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है। बता दें कि वैदिक अनुष्ठानों के अनुसार, आकाश, जल, पृथ्वी, अग्नि और वायु से शांति प्राप्त करने के लिए ‘वास्तु शांति’ की जाती है। वास्तु शास्त्र में बेहद महत्व है।

1,265 किलो लड्डू का प्रसाद अयोध्या पहुंचा

रामलला को भोग लगाने के लिए 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंच गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com