सुलतानपुर। जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले में रविवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में सुलतानपुर के ग्रेनेडियर निलेश सिंह शहीद हो गए। वहीं, शहीदी की खबर मिलते ही पिता राम प्रसाद सिंह रो-रोकर बुराहाल है। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे पठानकोट से प्लेन द्वारा इलाहाबाद लाया जाएगा फिर सोमवार यानी आज देर रात तक गाव अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, परिवार को ढाढस बंधाने सभी गांव वाले और सीओ कादीपुर डीपी शुक्ला व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम पहुंचे हैं।
शहादत की खबर मिलते ही पत्नी बेसुध हो गई
शहादत की खबर मिलते ही शहीद के गांव अखंडनगर इलाके के नगरी स्थित घर में मातम पसर गया। पहले तो लोगों को घटना पर विश्वास ही नहीं हुआ। पुष्टि के लिए शहीद जवान के परिजनों ने सेना मुख्यालय में फोन कर विस्तृत जानकारी ली। जहां शहीद के पिता राम प्रसाद सिंह और मां ऊषा सिंह का रो-रोकर बुराहाल है। मानों आसू ही सुख गए थे। वहीं, पत्नी अर्चना सिंह बेसुध हो गई है। शहीद के दोनों बच्चें सार्थक सिंह (12 वर्ष) व शिवाय सिंह (01 वर्ष) को अभी कुछ खबर ही नहीं है। पूरा गाव शोक में डूब गया। ढाढस बंधाने पहुंच रहे लोग
शहादत की खबर जैसे ही गाव पहुंची वहा कोहराम मच गया। गाव के साथ आसपास के लोग भी शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचने लगे। देखते ही देखते बडी संख्या में लोग पहुंच गए। गमजदा माहौल में पहुंचे सभी लोगों की आखें नम थी। सभी को देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले गाव के इस लाल पर गर्व था। हर कोई बस शहीद जवान के साथ बिताए लम्हों को याद कर अंदर ही अंदर रो रहा था।
मुठभेड़ में शहीद हुए जाबाज जवान
दरअसल, 01 अप्रैल को दक्षिणी कश्मीर में एक दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को ढेर कर दिया था। अनंतनाग और शोपिया में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 3 जवान कचडूरा में सिपाही हैतराम निवासी बीकानेर (राजस्थान), गनर नीलेश सिंह निवासी सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)और गनर अरविंदर कुमार निवासी होशियारपुर (पंजाब) भी शहीद हो गए थे। सेना ने इस कार्रवाई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के 2 हत्यारों और हिजबुल कमाडर जुबैर अहमद तुर्रे को भी मार गिराया, वहीं एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					