आज से आरंभ हुआ लद्दाख के कारगिल इलाके को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली जोजिला सुरंग के निर्माण का काम

लेह: लद्दाख के कारगिल इलाके को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली जोजिला सुरंग के निर्माण का काम आज से आरंभ हो गया है। सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ब्लास्ट के लिए बटन दबाकर किया। इस सुरंग की लंबाई 14.15 किलोमीटर है और सामरिक रूप से ये बेहद अहम है। इसे एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी सुरंग माना जा रहा है।

इस सुरंग का निर्माण पूरा होने के बाद लद्दाख की राजधानी लेह और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बीच पूरे वर्ष आवागमन करना संभव हो सकेगा और दोनों के बीच यात्रा में लगभग 3 घंटे का समय कम लगेगा। फिलहाल 11,578 फुट की ऊंचाई पर जोजिला दर्रे में नवंबर से अप्रैल तक वर्ष के छह महीने भारी बर्फबारी होने की वजह से NH-1 यानी श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप्प रहता है। अभी इसे वाहन चलाने के लिए विश्व के सबसे खतरनाक हिस्से के रूप में पहचाना जाता है। यह प्रोजेक्ट द्रास व कारगिल सेक्टर से गुजरने की वजह से अपने भू-रणनीतिक स्थिति के चलते भी बेहद संवेदनशील है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, इस सुरंग का निर्माण पूरा होने पर श्रीनगर और लेह के बीच पूरा साल संपर्क जुड़े रहने की वजह से जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण हो सकेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com